बिजनौर, अक्टूबर 23 -- बिजनौर। जिस युवती को गुलदार द्वारा उठाकर ले जाने का शोर मचा और सुबह से शाम तक हजारों ग्रामीण व प्रशासनिक अमला तलाश करता रहा, वह युवती देहरादून में मिली। युवती को लाने के लिए नहटौर पुलिस की टीम रवाना हो गई है। युवती के मिलने की सूचना से प्रशासन और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। गुरुवार को नहटौर के ग्राम राजपुर नन्हेड़ा में शोर मचा कि सुबह करीब आठ बजे ग्राम निवासी साक्षी पुत्री योगेश 20 वर्ष जो अपनी मां विनोद देवी, छोटी बहन पूजा के साथ खेतों से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी, उसे गुलदार उठाकर ले गया। परिजनों का दावा था कि साक्षी के तीन बार बचाओ-बचाओ चिल्लाने की आवाज उन्होंने सुनी थी, उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने गुलदार द्वारा साक्षी को उठा ले जाने का दावा किया था। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा...