बिजनौर, सितम्बर 10 -- नजीबाबाद में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुलदार ने एक सप्ताह में तीन बच्चों को मार डाला है। मंगलवार को ग्राम पंचायत मथुरापुर मोर पर आठ वर्षीय हर्ष पर गुलदार ने हमला कर दिया। उसे गन्ने के खेत में घसीट कर ले गया और मार डाला। गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुलदार को पकड़वाने, गुलदार के आतंक से निजात दिलाने और मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है। सूचना पर एसडीएम व सीओ भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने -बुझाने का प्रयास किया। बताया गया कि हर्ष पुत्र राहुल कुछ सामान लेने जा रहा था। तभी गुलदार ने हमला कर दिया और उसे खींचकर खेत में ले गया। ग्रामीणों ने गुलदार को भगाने का प्रयास किया, लेकिन बच्चे को नहीं छु...