रुद्रप्रयाग, मई 31 -- जखोली ब्लॉक के विभिन्न गांवों में गुलदार के आतंक की दहशत कम नहीं हो रही है। जैसे ही स्थिति सामान्य होने की ओर आती है वैसे ही एक और घटना से क्षेत्र में दशहत फैल रही है। बीते दिन की घटना से एक बार फिर जखोली में गुलदार के आतंक का भय बढ़ गया है। बताते चलें कि विगत दिवस जखोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरसिर के डांडा चमसारी तोक में 59 वर्षीय रूपा देवी पत्नी रमेश थपलियाल पर शाम 5 बजे खेत में काम करते हुए गुलदार ने हमला कर निवाला बना दिया था। बताया जा रहा है कि गुलदार महिला को 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। महिला के गले में गहरे घाव कर गुलदार ने खून चूसकर महिला को मौत के घाट उतार दिया। महिला अकेले ही खेत में काम कर रही थी। देर शाम तक जब महिला घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गई और गांव के पास ही खेतों में महिला का खून से सना शव बरा...