नैनीताल, सितम्बर 12 -- गरमपानी। रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव के तोक खीनापानी में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार का जोड़ा दिखाई देने से ग्रामीण दहशत में है। गांव के कई पालतू जानवरों को गुलदार अपना निवाला बना चुका है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदारों को पकड़ने की मांग की है। प्रधान भुवन आर्य ने कहा कि लगातार गुलदारों की सक्रियता बढ़ने से आमजन के बीच भय का माहौल बना हुआ है। लोगों का बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। उन्होंने उत्तरी गौला रेंज के वन अधिकारियों को पत्र के माध्यम से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...