बिजनौर, सितम्बर 16 -- बिजनौर। जिले में गुलदार के हमलों से फैली दहशत के बीच सोमवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने कलक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद खुद धरना स्थल पर मौजूद रहे और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। सांसद कहा कि वन विभाग के अधिकारी एसी कमरों में बैठकर केवल कागजी मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जबकि गांवों में लोग दहशत के साये में जी रहे हैं। सांसद ने घोषणा की कि जहां गुलदार का खतरा है, वह वहां रात्रि विश्राम करेंगे और दिन में वहीं जनता दरबार लगाया जाएगा। गुलदार से स्थायी समाधान होने तक वह अपने धामपुर आवास पर नहीं जाएंगे और क्षेत्र के लोगों के यहां भोजन करेंगे। सोमवार को आसपा कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। धरन...