बिजनौर, सितम्बर 16 -- बिजनौर। गुलदार के हमलों में पिछले दिनों हुईं चार लोगों की मौत से किसानों में वन विभाग के अधिकारियों को लेकर गुस्सा है। सोमवार को किसानों ने बिजनौर डीएफओ कार्यालय में पशु बांधकर जोरदार प्रदर्शन किया। किसान नेता दिगम्बर सिंह ने कहा कि अब किसान गुलदार के हमले से हुई मौत को बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसानों ने कार्यालय में किसी भी कर्मचारी को कार्य नहीं करने दिया। वहीं कई घंटे की वार्ता के बाद एसडीएम के आश्वासन पर किसानों ने पशु घर भिजवाए। जनपद में गुलदार आए दिन हमला कर ग्रामीणों को मार रहा है। पिछले कुछ दिनों में ही गुलदार ने तीन बच्चों और एक महिला की जान ले ली। इसके विरोध में भाकियू अराजनैतिक का डीएफओ बिजनौर और नजीबाबाद कार्यालय पर पांच दिन से धरना चल रहा है। सोमवार सुबह 10 बजे भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंब...