पौड़ी, दिसम्बर 14 -- आशाएं सेवा विकास समिति नौगांवखाल में एकेश्वर में गुलदार व भालू के आतंक से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान यात्रा निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। समिति ने जागरूकता अभियान के तहत सतपुली, सिमराली, रिंगवाड़ी, जंणदा देवी, नौगांवखाल में गोष्ठी कर लोगों को जागरूक किया। नौगांवखाल में आयोजित कार्यक्रम में एकेश्वर के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं समिति के सचिव नीरज पांथरी ने गुलदार व भालू के आतंक को लेकर जागरूक किया गया। बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम आगे भी संचालित किए जाएंगे। इस दौरान लोगों को जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार सामग्री भी वितरित की गई। इस मौके पर विजेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...