अल्मोड़ा, जुलाई 3 -- अल्मोड़ा। जनकल्याण समिति न्यू इंदिरा कॉलोनी ने बुधवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर सीडीओ व नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। गुलदार, बंदरों के आतंक समेत अन्य समस्याओं के निदान की मांग की। सीडीओ को सौंपे ज्ञापन में सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र में लावारिस कुत्तों और बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। रात के समय गुलदार का आतंक बना हुआ है। क्षेत्र में बीते दिनों कई जगहों पर चोरियां हुई हैं। इस पर नकेल कसने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत है। लोगों ने गुलदार से आतंक को निजात दिलाने को जरूरी स्थलों पर लाइटों की व्यवस्था, लावारिस जानवरों और बंदरों के आतंक से निजात को ठोस नीति बनाने, सिमकनी मैदान में गैस वाहन से गैस उपलब्ध कराने, मुख्य स्थानों व चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, ट्रांसजेंडरों की ओर से लिए जाने वाले आशीर्वाद शुल्क (...