पौड़ी, नवम्बर 22 -- पोखड़ा ब्लाक में बढ़ते गुलदार के हमलों को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने रोष जाहिर किया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि जो भी गुलदार पकड़े जाते हैं, विभाग उनकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करता। इस मौके पर रेंज अधिकारी के माध्यम से डीएफओ को भी ज्ञापन दिया। शनिवार को रेज कार्यालय पोखड़ा पहुंचे कांग्रेसियों ने कहा कि जो भी गुलदार पकड़े जाते हैं उनकी मेडिकल रिपोर्ट को विभाग सर्वाजनिक नहीं करता है। इस वजह से यह पता नहीं चल पता है कि हमला करने वाला गुलदार पकड़ा गया या नहीं। बीते दिनों श्रीकोट में भी गुलदार पकड़ा गया लेकिन उसकी भी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हो पाई। मांग की गई कि ब्लाक के जिन गांवों में गुलदार सक्रिय है वहां पिंजरे लगाए और टीमों को तैनात किया जाए। रात की गश्त बढ़ाई जाए। मांग यह भी की गई है कि यहां मैन पॉवर बढ़ाई जाए। इसक स...