बदायूं, अक्टूबर 6 -- क्षेत्र में स्टार्टर और केबल चोर पिछले काफी समय से सक्रिय हैं, जो आए दिन किसानों के ट्यूबवेलों से स्टार्टर और केबल काटकर चोरी कर ले जाते हैं। बीती रात भी चोरों ने नलकूप पर चोरी की और तार निकलाने को सामान जलाया। वहां से गुजर रहे बाइक सवार को भी रोकने का प्रयास किया। उसके शोर मचाते हुये गांव की ओर भागने पर जमा हुये ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो चोर सामान छोड़कर भाग निकले। मूसाझाग थाना खेत्र में बेला गांव के पश्चिम में चोरों ने दुर्बेश, शांति प्रसाद, श्रीकृष्ण वर्मा और गुलड़िया के सतेंद्र पटेल, रमेशचंद्र कश्यप (लेखपाल), शिशुपाल पहलवान, रामभरोसे सिंह, विक्की पटेल के ट्यूबवेलों से स्टार्टर, केबल, झटका मशीन, बैटरी आदि चोरी कर ली। वहीं बेला के मनोहर और रामवीर के ट्यूबवेल से चोरी का प्रयास किया, लेकिन आहट होने पर चोर मौके से भाग ...