बदायूं, अक्टूबर 7 -- मूसाझाग। हरियाणा के गुरुग्राम में प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर बदायूं के एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। युवक की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के लोग हरियाणा के लिए रवाना हो गए हैं। थाना क्षेत्र के गुलड़िया के लक्ष्य उर्फ प्रिंस 25 वर्ष पुत्र अनिल कुमार पटेल हरियाणा के मानेसर सेक्टर नंबर सात में उत्तराखंड के नरेंद्र के साथ एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। परिवार के लोगों ने वह एक अन्य साथी सहित तीन लोग एक ही कमरे में किराए पर रहते थे। साथी नरेंद्र शाम को सात बजे बाजार से सब्जी लेने के लिए गए थे, जबकि तीसरा साथी छुट्टी पर घर गया हुआ था। परिजनों ने बताया कि जानकारी करने पर नरेंद्र ने बताया कि शाम को खाना बनाने के लिए उसने लक्ष्य से सब्जी लाने चलने को कहा, लेकिन लक्ष्य उर...