लखनऊ, जुलाई 21 -- क्रॉसवर्ड और वाणी प्रकाशन की ओर से साहित्यिक आयोजन बुक ए थॉन पलासियो मॉल में हुआ। इसमें वरिष्ठ साहित्यकार यतींद्र मिश्रा ने अपनी पुस्तक गुलजार साहब पर चर्चा की। जयंत कृष्णा के साथ चर्चा में यतींद्र मिश्रा ने कहा कि नेपोटिज्म की जो शिकायत करता है उसमें टैलेंट नहीं होता है। जिसमें टैलेंट है वह हर हाल में सामने आता है। उन्होंने कहा कि राकेश रोशन जितने सफल हुए, उससे ज्यादा ऋतिक हिट हुए। वहीं, अमिताभ बच्चन से ज्यादा हिट अभिषेक बच्चन नहीं हो पाए। यह बताता है कि टैलेंट से ही इंसान आगे बढ़ता है। इस दौरान यतींद्र मिश्रा ने गुलजार साहब के जीवन से जुड़े कई किस्सों को साझा किया। उन्होंने कहा कि गुलजार के अंदर का लेखक हमेशा बहुत गंभीर रहा। उनको पढ़ो तो पता चलता है कि उनके अंदर का लेखक कितनी सूक्ष्म दृष्टि रखता है। गुलजार साहब और जावेद अ...