साहिबगंज, अगस्त 8 -- साहिबगंज। साहिबगंज। रक्षा बंधन को लेकर शुक्रवार को स्थानीय बाजार में खास चहल-चहल देखी गई। दोपहर बाद से बाजार में राखी,मिठाई आदि खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के बाटा चौक, स्टेशन रोड, पटेल चौक, चौक बाजार, टमटम स्टैंड, पूर्वी फाटक, जिरवाबाड़ी आदि स्थानों पर राखी खरीदने को सर्वाधिक भीड़ लगी रही। शहर के बाटा रोड, छोटी धर्मशाला, धर्मशाला चौक, बादशाह मोड़, पटेल चौक, ग्रीन होटल, कॉलेज चौक, निमार्या चौक आदि पर स्थित मिठाई दुकानों में रक्षाबंधन पर विशेष मिठाई आइटम उपलब्ध था। पूजन सामग्री की दुकानों पर भी भीड़ देखी गई। दरअसल, सावन पूर्णिमा पर शनिवार को लोग शिवालयों में जाकर विशेष पूजा अर्चना करेंगे। कई लोगों ने पूर्णिमा पर सत्यनारायण कथा, शिव चर्चा आदि का आयोजन किया है। शहर के शिव मंदिरों में सावन पूर्णिमा पर विशेष अनुष्ठ...