रांची, मई 28 -- खलारी, संवाददाता। खलारी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले गुलजारबाग कॉलोनी में जेबीवीएनएल (झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड) का 63 केवीए क्षमता वाला ट्रांसफार्मर पिछले सप्ताह हुई तेज गर्जना (थंडरिंग) के दौरान जल गया था, जिससे कॉलोनीवासियों को भारी बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा था। कई दिनों तक बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोग बेहद परेशान थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कॉलोनी के कुछ जागरूक नागरिकों ने समाजसेवी सुरेन्द्रनाथ पांडेय से संपर्क कर मदद की अपील की। समस्या से अवगत होते ही श्री पांडेय ने तत्परता दिखाते हुए जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक, अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता रांची पश्चिमी, हिमांशु कुमार से संपर्क साधा और गुलजारबाग के लिए शीघ्र नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उनकी पहल पर महज 24 घंटे के भीतर विभाग ने न...