चक्रधरपुर, सितम्बर 1 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर प्रखंड के गुलकेड़ा पंचायत भवन में भव्य सम्मान समारोह सह करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुखिया लक्ष्मी केराई की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में 2025 में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सहयोगी संस्था के रूप में 'कोल्हान नितिर तुरतुंग' (KNT) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम की मुख्य आयोजक, मुखिया लक्ष्मी केराई ने पंचायत के 42 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं शिक्षाविद युवाओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सफलता एक पड़ाव है, मंजिल नहीं। उन्होंने सभी को अपनी पढ़ाई को ...