संतकबीरनगर, जनवरी 28 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत नोक्ता के राजस्व गांव चन्द्रौटी के किसानों ने सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें एक शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान अपने व्यक्तिगत रास्ते के लिए सिंचाई के लिए आवंटित भूमि को पाट कर इंटरलॉकिंग सड़क बनाने का प्रयास कर रहे हैं। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सरयू खंड के अधिशाषी अभियंता को समूचे प्रकरण की जांच करने का आदेश दिया है। ग्राम चन्द्रौटी निवासी दयाराम, दयाशंकर, रामपाल, श्रीचंद, श्याम सुंदर शर्मा आदि ने जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में आरोप लगाया कि ग्राम चन्द्रौटी में गुल, नहर और चकनाली से किसानों के फसलों की सिंचाई होती आ रही थी। जिस पर ग्राम प्रधान मिट्टी पटवाकर खुद के व्यक्तिगत रास्ते के ल...