छपरा, अगस्त 26 -- मांझी के प्रसिद्ध रामघाट स्थित पावन सरयू नदी तट पर जलभरी दाउदपुर/ मांझी। मांझी प्रखंड के गुर्दाहां कला गांव में मंगलवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा साप्ताहिक महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा के साथ हुआ। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ यज्ञ स्थल पर जुटने लगी। जैसे ही कलश यात्रा निकली, जय-जयकार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। सिर पर कलश लिए बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, युवक-युवतियां रंग-बिरंगे परिधानों में शामिल हुए। आकर्षक झांकियों और बैंड-बाजे की धुन पर सजधज कर निकली यह शोभायात्रा पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी रही। श्रद्धालुओं का जुलूस गांव के विभिन्न रास्तों से होता हुआ मांझी के प्रसिद्ध रामघाट स्थित पावन सरयू नदी तक पहुंचा। वहां यज्ञाचार्य के सानिध्य में विधिविधान और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ...