लातेहार, जुलाई 23 -- लातेहार, प्रतिनिधि। बालूमाथ के गुर्टूर ग्राम में वज्रपात से जला ट्रांसफार्मर जल्द ही बदला जाएगा। ग्रामवासियों की सूचना पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल लातेहार से तत्काल संपर्क कर नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। अभियंता ने बताया कि जला हुआ 16 केवीए का ट्रांसफार्मर विभागीय सूची में नहीं है। इस पर उपाध्यक्ष ने निर्देश दिया कि उससे बड़ा उपलब्ध ट्रांसफार्मर लगाया जाए। पूर्व में दिए गए अनुरोध के आधार पर विभाग ने 25 केवीए का एस्टीमेट तैयार कर पलामू भेज दिया है। कार्यपालक अभियंता ने आश्वस्त किया कि जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगाकर गांव की बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी। उपाध्यक्ष ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...