बागपत, सितम्बर 2 -- शहर के गुर्जर भवन में सोमवार को गुर्जर महासभा ने विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान किया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया। समाज के प्रबुद्ध लोगों का कहना था कि कुरीतियां दूर होंगी, तभी समाज आगे बढ़ेगा। सम्म्मान समारोह का शुभारंभ गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की पूजा-अर्चना से हुआ। इसके बाद गुर्जर महासभा के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद गुर्जर समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इनमें अंर्तराष्ट्रीय रेसलर बबीता नागर, मनु छोकर, तनु छोकर, इंटर की टॉपर राशि धामा, हाईस्कूल की टॉपर सेरेना, अंशिका भाटी, यश चौधरी, आआईटी टॉपर दक्ष राणा, पारूल आर्या, प्रीत बंसल, प्रियांशी धामा आदि शामिल रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक प्र...