मेरठ, मई 17 -- गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की मेरठ में प्रतिमा स्थापित कराने के लिए पथिक सेना का प्रतिनिधिमंडल पथिक सेना अध्यक्ष मुखिया गुर्जर के नेतृत्व में महापौर हरिकांत आहलूवालिया एवं कैंट विधायक अमित अग्रवाल से मिला। उन्हें ज्ञापन सौंपा और सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की। मुखिया गुर्जर ने कहा सम्राट मिहिर भोज से देश के गुर्जर समाज की आस्था जुड़ी है। क्रांतिधरा के नगरीय क्षेत्र में किसी भी चौक-चौराहे पर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा स्थापित कराई जाए। मेयर और कैंट विधायक ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में पथिक सेना महामंत्री नीरज नागर, प्रवीन बंसल, सूरज गुर्जर, फिरोज चौहान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...