शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- जलालाबाद। जलालाबाद में आयोजित टूर्नामेंट के मुकाबले में गुर्जर क्रिकेट अकादमी शाह क्लब शाहजहांपुर और चौधरी क्रिकेट अकादमी पुवायां आमने-सामने हुईं। चौधरी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुर्जर क्रिकेट अकादमी ने 29.2 ओवर में 192 रन बनाए। टीमें के लिए सर्वाधिक 55 रन और अंश सिंह ने 44 रन जोड़े। गेंदबाजी में चौधरी अकादमी के अनंत ने 4 व शिवांश ने 3 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए चौधरी क्रिकेट अकादमी की टीम 28 ओवर में 124 रन पर सिमट गई। शाह क्लब से जय प्रताप चौहान ने 32 और अपूर्व अवस्थी ने 22 रन बनाए। अमन सक्सेना व आर्यन सिंह ने 2-2 विकेट झटके। अमन सक्सेना मैन ऑफ द मैच चुने गए। आज प्रयास क्रिकेट अकादमी जलालाबाद और फरीद क्रिकेट अकादमी शाहजहांपुर के बीच मुकाबला होगा।

हिंदी ह...