मुजफ्फर नगर, जुलाई 18 -- गुर्जर कालोनी में नाला विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। रेलवे रोड और व्यापारियों के धरना प्रदर्शन के बाद वार्ड की सभासद ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर नाला नहीं खोदने दिया जायेगा। दूसरे वार्ड के सभासद ने नाले पर राजनीति न करने को चेताया है। उधर शुक्रवार को भी कालोनी के लोगों ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम व ईओं को ज्ञापन दिया। जिसमे उन्होने नाले के अलावा रेलवे रोड पर नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग भी की है। पिछले दिनों गुर्जर कालोनी के बीच से गुजर रहे पानी की निकासी के नाले को तोड़कर पालिका की ओर से दोनों ओर नाली बना दी गई थी। नाले की नाली बनाए जाने के विरोध में रेलवे रोड व दूसरे वार्ड के सभासदों ने विरोध कर धरना प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने भाजपा नेताओं के साथ शिव चौक पर धरना देकर नाले की खुदाई...