नई दिल्ली, जून 11 -- भरतपुर, धौलपुर और डीग के आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को जाट समाज की एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के प्रमुख लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस महत्वपूर्ण बैठक में जाट समाज ने अपनी लंबित मांगों पर गहन चर्चा की और सरकार पर दबाव बनाने के लिए आगे की रणनीति तय की। महापंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 29 जून को नेशनल हाईवे स्थित डहरा मोड़ गांव में एक विशाल 'हुंकार रैली' का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से समाज अपनी एकजुटता और संकल्प का प्रदर्शन करेगा। जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि जाट समाज चार प्रमुख मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहा है। इन मांगों में केंद्रीय सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी ...