मुरादाबाद, अगस्त 24 -- क्षेत्र के गांव गुरेर में एक महिला की सबमर्सिबल पंप चलाने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार के लोग बेसुध हो गए। कुंदरकी क्षेत्र के गुरेर की रहने वाली महिला रिजवाना (50) पत्नी एहसान रविवार की दोपहर अपने घर में सबमर्सिबल पंप चल रही थी। इस दौरान सबमर्सिबल पंप में आने वाले बिजली के केबिल में शॉर्ट सर्किट होने के कारण रिजवाना करंट की चपेट में आ गई और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। घटना देखकर परिवार में बच्चे रिजवाना की ओर दौड़ पड़े। बच्चों ने मां रिजवाना को डॉक्टर के पास ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रिजवाना की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। कुछ साल पहले ही रिजवाना के पति की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। घर में तीन बेटियां और एक बेटा है। मां की मौत के बाद परिवार में बच्चे खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं। हाद...