सासाराम, जुलाई 19 -- सासाराम। आठवें नानक श्री गुरु हरकिशन पातिशाही जी के 369 वें पावन पवित्र प्रकाश पर्व पर ऐतिहासिक गुरूद्वारा चाचा फगुमल साहिब में सुबह नौ बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ, साहिब जी भोग के बाद कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। कीर्तन दरबार में विकास सिंह, पंकज सिंह, कस्तूरी सिंह, छोटू सिंह व शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी धर्म प्रचार कमेटी की तरफ से हापुड़ यूपी सिख मिशन के मुख्य सेवादार इंचार्ज बृजपाल सिंह व परविंदर सिंह भी उपस्थित थे। कहा कि आठवें नानक श्री गुरु हरकिशन पातिशाही जी के प्रकाश पर्व पर पर मरीजों के बीच लंगर प्रसाद व दवा वितरण किया गया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (धर्म प्रचार कमेटी) श्री अमृतसर साहिब जी की तरफ से आए मेहमानों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। सासाराम सदर अस्पताल व कुष्ठ निवारण क...