शामली, मार्च 7 -- थानाभवन क्षेत्र के गांव हरड फतेहपुर में संत शिरोमणि गुरू रविदास महाराज का पोस्टर फाड दिए जाने से भीम आर्मी पदाधिकारियों में रोष फैल गया। उन्होने थाना आदर्शमंडी पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। गुरूवार को गांव हरड फतेहपुर निवासी महात्मा ओमकार दास ने आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी पदाधिकारियों के साथ थाना आदर्शमंडी पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें कहा कि गांव में जातिवादी मानसिकता व असामाजिक तत्वों ने गुरू संत शिरोमणि गुरू रविदास महाराज के बैनर को फाड दिया गया। जिसकी वीडियों वायरल हो रही है। वीडियों में बैनर फाडते हुए युवकों के चेहरे दिखाई दे रहे है। जिससे लोगों की भावनाऐं आहत हुई है और अनुसूचित जाति जन जाति के लोगों में रोष फैला हुआ है। उन्होने मामले में जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर...