शामली, जुलाई 11 -- गुरूवार को क्षेत्र के गांव हसनपुर लिसाढ में संत गुरु रविदास आश्रम में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर सत्संग व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें शहर तथा आसपास क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने भाग लेकर धर्मलाभ उठाया। गुरूवार को गांव हसनपुर लिसाढ स्थित संत गुरु रविदास आश्रम में आश्रम के संरक्षक जगतदास के मार्गदर्शन में आश्रम में सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के भक्त जनों व साधु संतों ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने भी पहुंच कर साधु संतों से आशीर्वाद लिया तथा प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान विधायक के द्वारा अपनी विधायक निधि से आश्रम में बरामदा निर्माण कार्य का भी फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान आश्रम में मुख्य रूप से साधु संतों के साथ अरविंद झाल, बबलू दास, नगर पंचायत बनत अध्...