साहिबगंज, जुलाई 10 -- साहिबगंज। गुरु पूर्णिमा यानि आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन गुरूवार को किया जायेगा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की साहिबगंज नगर इकाई की ओर से गुरूवार को श्री गुरू पूर्णिमा उत्सव का आयोजन स्थानीय जिला परिषद मार्केट स्थित उत्सव बैंक्वेट हॉल में किया जायेगा। आरएसएस के नगर संघ चालक अरूण विश्वकर्मा ने बताया की संघ का कार्यक्रम शाम पांच बजे शुरू होगा। उधर, स्थानीय चौधरी कॉलोनी स्थित गायत्री शक्ति पीठ में गुरू पूर्णिमा पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा। वही गांधी चौके पास स्थित कबीर आश्रम में गुरू पूर्णिमा पर सत्संग व भंडारा होगा। इसके अलावा भी कई स्थानों पर विविध अनुष्ठान गुरू पूर्णिमा को लेकर होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...