शामली, जुलाई 10 -- शहर के वीवी पीजी कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग के एमए चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में डॉ. भूपेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में गुरु के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को अपने भविष्य संवारने की भी शुभकामनाएं दी। डॉ जयविंदर ने छात्र-छात्राओं के सम्मुख अपने अनुभव को सांझा किया। निर्भय सिंह ने कहा कि गुरु गुण और चेला चीनी हो जाता है उसी में उसकी सार्थकता होती है। डा. नीना ने कहा की यह पढ़ाई का अंत नहीं बल्कि शुरुआत है आगे बढ़ने की, जीवन में कुछ करने की, साथ ही साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। प्राचार्य डा. सुधीर कुमार ने कहा कि बिना गुरु के ज्ञान प्राप्त नहीं हो सकता। इसलिए बच्चों अपने गुरुओं का सम्मान करते हुए अपने उज्जवल भविष्य के मा...