पाकुड़, जुलाई 11 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने जिला महामंत्री रूपेश भगत एवं सपन दुबे के साथ राजापाड़ा के सिंहवाहिनी मंदिर में पंडित तरुण पाण्डेय को अंगवस्त्र देकर सम्मानित कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने बताया कि इस दिन का महत्व हमारे जीवन में बेहद खास है। गुरु ही हमारे जीवन की नैया को पार लगाने वाले होते हैं वो हमें सही-गलत का फर्क समझाते हैं। जीवन की कठिनाइयों में हौसला देते हैं और अपने अनुभवों से हमें जिंदगी की असली समझ देते हैं। आज के समय में भी गुरु का महत्व उतना ही है जितना पुराने जमाने में था। उन्होंने कहा कि गुरु स्वयं प्रकाश की तरह होते हैं। वे साधक के लिए जीवन शक्ति के समान हैं। गुरु हमें अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाते हैं। गुरु की उपस्थिति से अंदर सुरक...