देवघर, जुलाई 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। गायत्रीतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को गायत्री शक्तिपीठ डाबरग्राम के यज्ञशाला में नारी शक्ति स्वरूपा निशा देवी, सविता रानी, निशा कुमारी के संयुक्त सानिध्य में गायत्री परिवार के साधकों ने गुरू गायत्री सर्वदेव पूजन वैदिक मंत्रों से किया गया। मौके पर गायत्री परिवार के समर्पित साधकों ने आयोजित पांच कुंडीय यज्ञ वेदी में आत्म कल्याण, विश्व-कल्याण के लिए गायत्री महामंत्र, मृत्युंजय महामंत्र, महाकाल गायत्री मंत्र, महाशक्ति गायत्री मंत्र से आहूतियां प्रज्ज्वलित कर साक्षात अग्निदेव को समर्पित किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला उपसमन्वयक उमाकान्त राय ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के दिन ही वेदव्यास का अवतरण हुआ था। भारतीय अध्यात्म में गुरु को साक्षात परब्रह्म का...