हल्द्वानी, मई 30 -- - हीरानगर चौराहे पर छबील व लंगर सेवा में उमड़ा जनसैलाब हल्द्वानी,संवाददाता। 'जपियो जिन अरजन देव गुरू, फिर संकट जोन गरभ न आयोश्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर यह अमृत वचन गुरुद्वारा से लेकर हर श्रद्धालु के हृदय में गूंजता रहा। गुरुओं की पावन परंपरा और बलिदान को नमन करते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरू नानक लंगर सेवा उत्तराखण्ड सिख सेवा सोसायटी ने गुरुवार को हीरानगर स्थित जेल रोड चौराहे पर श्रद्धा व भक्ति से सराबोर आयोजन हुआ। सिक्खों के पंचम गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज को याद करते हुए भक्तों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित और सामूहिक अरदास की। कार्यक्रम में राजमा चावल व मीठे जल की छबील का लंगर वितरित किया गया, जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह सेवा स्वर्गीय सं. अमरजीत सिंह वीर ने सन् 199...