हाथरस, नवम्बर 5 -- हाथरस, संवाददाता। श्यामकुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इण्टर काॅलेज एवं तरफरा रोड़ स्थित आरकेएसके इण्टरनेशनल स्कूल में महान क्रांतिकारी, समाज सुधारक, राष्ट्रवादी गुरू नानक की जयन्ती की पूर्व सध्या पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। वक्ताओं ने गुरू नानक को हिन्दी, संस्कृत, फारसी का परम विद्वान बतलाया। उन्होंने सम्पूर्ण विश्व में भ्रमण करते हुये, सिख धर्म के विभिन्न केन्द्रों की स्थापना की। उनकी आवाज ने ही भारत में स्वतंत्रता आंदोलन का शुभारम्भ किया था। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये संस्था के डायरेक्टर एवं डीआरबी इण्टर काॅलेज के पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने गुरू नानक को राष्ट्र सुधारक बतलाते हुये कहा कि उन्होंने ईश्वर को निरंकार, आत्म स्वरूप का रचयिता, जन्म-मृत्यु से परे, कालाविधि निरपेक्ष, भयरहित एवं कर्ता प्रमुख...