बरेली, नवम्बर 25 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब, फर्राशी टोला में सोमवार को गुरु तेग बहादुर साहिब, शहीद भाई मतीदास, सतीदास और दयाला जी की 350वीं शहीदी शताब्दी की पूर्व संध्या पर दिव्य कीर्तन दरबार आयोजित हुआ। रहिरास साहिब पाठ के बाद भाई रविंदर सिंह, भाई सिमरनजीत सिंह और बीबी जसप्रीत कौर के शबद चौकी और आरती कीर्तन ने संगत को भाव विभोर कर दिया। गुरुद्वारा परिसर को फूलों से सजाया गया और विशेष रूप से पालकी साहिब आकर्षण का केंद्र रही। अरदास के बाद संगत ने लंगर ग्रहण किया। महासचिव हरप्रीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि मुख्य दीवान मंगलवार सुबह गुरुद्वारा दूख निवारण, संजय नगर में प्रभात फेरी के साथ शुरू होंगे और 30 नवंबर को अमृत संचार का आयोजन होगा। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष एमपी सिंह ने किया। आयोजन में अमरजीत सिंह...