सीतापुर, नवम्बर 24 -- सीतापुर। पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण मुहम्मद गुलाम उल मदार ने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस को 24 नवम्बर को अवकाश की सूची में रखा गया है। शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त 24 की जगह 25 नवम्बर दिन मंगलवार किये जाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में शासनादेश के तहत मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण 25 नवम्बर मंगलवार को बंद रहेगा। जिस वजह से 25 नवंबर को न्यायाधिकरण में नियत वादों के लिए सामान्य तिथियां 11, 13 और 16 जनवरी तय की जाती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...