मैनपुरी, नवम्बर 25 -- नगर के डा. किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी एजूकेशनल एकेडमी में गुरू तेग बहादुर बलिदान दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मैनपुरी गुरूद्वारा से पधारे सरदार हरि सिंह, सरदार नरेंद्र कालरा, सरदार नीरज बैजल व सरदार राजेश अरोरा ने विद्यालय प्रबंधन के साथ मां सरस्वती एवं गुरू तेग बहादुर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार नरेंद्र कालरा ने सिख परंपरा और नवम् गुरू तेग बहादुर के बलिदान का वर्णन करते हुए की। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे पाश्चात्य सभ्यता से सीख अवश्य लें किंतु अपनी भारतीय संस्कृति और मूल्यों को सदैव बनाए रखें। सरदार नीरज बैजल ने गुरू तेग बहादुर के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा तथा विद्यार्थियों को उनकी वीरता और हिंद की चादर की उपाधि के सम्मान को समझने की प्रेरणा दी। सरदा...