गोरखपुर, अक्टूबर 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब की प्रबंधक कमेटी की ओर से आयोजित गुरू तेग बहादुर, भाई मति दास, भाई सति दास एवं भाई दयाला की 350वीं शहीदी शताब्दी पर पटना से निकली जागृति यात्रा रविवार को गोरखपुर पहुंची। महानगर के नौसड़ चौराहे पर सिख संगत और श्रद्धालुओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। यात्रा ट्रांसपोर्ट नगर, बेतियाहाता, शास्त्री चौक, अंबेडकर चौक और पैडलेगंज से होकर मोहद्दीपुर गुरुद्वारे तक पहुंची। मोहद्दीपुर गुरुद्वारे में विशेष कीर्तन दरबार आयोजित किया गया, जिसमें पटना से आए रागी जत्था भाई कविंद्र सिंह ने कीर्तन किया। इस अवसर पर यात्रा के संयोजक तेजपाल सिंह ने सरकार से आग्रह किया कि गुरु तेग बहादुर का इतिहास शिक्षा के सिलेबस में शामिल किया जाए और उनके शहीदी दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए...