रुद्रपुर, दिसम्बर 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहादत दिवस को लेकर रविवार को एक लाइट एंड साउंड शो व नाटक मंचन रुद्रपुर में होगा। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा एवं स्थानीय सिख युवाओं के सहयोग से यह भव्य कार्यक्रम जेसीज पब्लिक स्कूल गंगापुर रोड रुद्रपुर के ऑडिटोरियम में होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचेंगे। शुक्रवार को रुद्रपुर के सिटी क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रम के संयोजक उत्तराखंड सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह सहोता ने बताया कि कार्यक्रम के तहत मंचित होने वाले नाटक धर्म की चादर में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के जीवन दर्शन, मानवता, धार्मिक स्वतंत्रता और धर्म की रक्षा के लिए दी गई उनकी अद्वितीय शहादत को प्रभावशाली रूप में पेश किया जाएगा...