रामपुर, मई 14 -- आदर्श धर्मशाला में आयोजित दो दिवसीय एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा सत्संग में श्रद्धालुओं को प्रवचन करते हुए बाबा फुलसंदे वाले ने कहा कि गुरु के बिना जीवन अधूरा ही नहीं बल्कि इंसान के रुप में जन्म लेने का मकसद भी पूरा नहीं होता। एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा प्रभु सतपुरुष कहते हैं। आज संकल्प लो अपने जीवन को ऊँचा उठाने का। आज संकल्प लो, दूसरों के जीवन को सहारा लगाने का, ऊपर उठाने का तुम देखोगे कि तुम्हारा जीवन ऊपर उठ रहा है, जैसे मकान चिनने वाला कारीगर मकान के साथ-साथ खुद भी ऊपर से ऊपर उठता चला जाता है। आज तुम दूसरों को सहयोग करने का संकल्प लो,तो तुम्हारे जीवन में स्ंवय अन्तर आ जाएगा, दूसरे लोग तुम्हें सहयोग देंगे। वे भी तुम्हारी मदद करेंगे । तुम्हें प्यार करेंगे। आज संकल्प लो कि दूसरों को कटु बचन ना कहोगे, उनसे रूखा व्यवहार न कर...