पूर्णिया, नवम्बर 23 -- हरदा, एक संवाददाता।कृत्यानंद नगर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रहुआ पश्चिम के प्रांगण में शनिवार को सदगुरूवे की जयकार के साथ दो दिवसीय कबीर अध्यात्म बोध महोत्सव की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्मचारी संजय बाबा के नेतृत्व में निकाली गई प्रभात फेरी से हुई जिसमें बड़ी संख्या में सत्संग प्रेमियों ने हिस्सा लिया। महोत्सव में भव्य पंडाल, रोशनी, पेयजल और प्रसाद की व्यवस्था सत्संग प्रेमियों के सहयोग से की गई है। गुरुदेव संत अभय बाबा ने अमृत वाणी, नाम-ध्यान और भजन-संगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन के संरक्षक संत संजय साहेब ने बताया कि यह प्रमंडल स्तरीय संत समागम है जिसमें दूर-दराज से संत-महात्मा पहुंचे हैं। स्थानीय रहुआ पंचायत और आसपास की पंचायतों के लोगों का सहयोग उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम स्थल पर सुरक...