काशीपुर, नवम्बर 29 -- जसपुर, संवाददाता। पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज का 43वां वार्षिकोत्सव शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे काशीपुर आईआईएम के प्रोफेसर एवं डीन डॉ. कुणाल के. गांगुली की प्रेरणा से बच्चे उत्साहित दिखे। उन्होंने मेधावी छात्रों, खिलाड़ियों को सम्मानित किया। दोपहर बाद आरंभ हुए वार्षिकोत्सव का शुभारंभ डॉ. गांगुली, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, प्रबंधक पुष्पेंद्र मोहन सिंघल और अध्यक्ष प्रदीप गोयल ने संयुक्त रूप से किया। विद्यालय में लगी गृह विज्ञान, विज्ञान, चित्रकला और क्राफ्ट प्रदर्शनी को डॉ. गांगुली ने सराहा। उन्होंने जापान में साइंस प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने वाली छात्रा कशिश, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 12 मेरिट होल्डर तथा राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित 11 खिलाड़ियों को नकद पुर...