काशीपुर, मई 5 -- बाजपुर, संवाददाता। बुद्ध पूर्णिमा एवं गुरु अमरदास जी महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित 57वें सालाना सत्संग पर सोमवार को साप्ताहिक संपुट अखंड पाठ रखा गया। इस दौरान सेवादारों ने निशान साहिब की सेवा कर चोला परिवर्तित किया। इस अखंड पाठ का भोग 11 मई को गुरु के आशीर्वाद से डाला जाएगा। 12 मई को विशाल धार्मिक दीवान सजेगा तथा उसी दिन मेला भी लगाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। श्री निर्मल तख्त तालाब बाबा बुड्ढा साहिब जी के लेवड़ा पुल के पास स्थित गुरुद्वारा साहिब में मुख्य सेवादार बाबा बलजीत सिंह की देखरेख में निशान साहिब की सेवा की गई। साथ ही साप्ताहिक संपुट अखंड पाठ रखा गया। बाबा बलजीत सिंह ने बताया कि बीते 56 वर्षों से यहां अखंड पाठ रखा जाता है तथा भोग डाला जाता है जिसमें दूर दराज से हजारों श्रद्धालु व सेवादार आते हैं। उन...