हाथरस, नवम्बर 21 -- माध्यमिक शिक्षा विभाग के बैनर तले आयोजित होने वाले गुरुवार खेल महोत्सव क्रिकेट टूर्नामेंट -सीजन 4 की रूपरेखा निर्धारित करने हेतु गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस आयोजित की गई। सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि टूर्नामेंट की शुरुआत 23 नवम्बर से की जाएगी। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महोत्सव में चार क्रिकेट टीमें प्रतिभाग करेंगी। भाभा ब्लास्टर के कप्तान मानबेन्द्र सिंह, टैगोर टाइगर्स के अंबुज जैन, रमन इनवेंटर्स के नरेंद्र सिंह तथा कलाम लांचर्स के डॉ. राजेश कुमार होंगे। प्रत्येक टीम को तीन-तीन लीग मैच खेलने का मौका मिलेगा। दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के मध्य फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सफल आयोजन की जिम्मेदारी आयोजन सचिव अतुल कुमार वर्मा को सौंपी गई। इस वर्ष के आयोजन में संजय कुमार सिंह (जिला संरक्षक, ठकुराई गुट) तथा अखिलेश चंद्र यादव (...