कानपुर, जनवरी 23 -- कस्बे में गुरूद्वारा समेत अलग-अलग मंदिरों में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। वहीं जगह-जगह भजन कीर्तन के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया। गुरुद्वारे में शुक्रवार को बसन्त पंचमी पर मीनू गुलाटी, मंजू गुलाटी,लाडी, सिमरन, कोमल, कुलवंत कौर, दलजीत कौर, परमजीत कौर आदि महिलाओं ने गुरुद्वारे में माथा टेकर ढोलक और मजीरा आदि बजाकर मेरा रोम रोम हर्षाया मैने ऐसा सतगुरु पाया है, मैने ऐसा सतगुरु पाया है आदि शबद एंव कीर्तन किए इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। बड़े महादेव मन्दिर में बसन्त पंचमी पर शुक्रवार को भक्तों के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। जहां पर भक्तों ने मंदिरों में का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया और बच्चों सहित राहगीरों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। बड़े महादेव मन्दिर पर, मुन्ना पुजारी,जीतू शर्मा,रुद्र गौड़, ...