बहराइच, मई 30 -- बहराइच, संवाददाता। शहर के मुख्य गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सिख धर्म के पहले शहीद श्री गुरु अर्जन देव जी का शहीदी पर्व मनाया गया। श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी पर्व के निमित्त गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पीपल चौराहा में पिछले 40 दिनों से स्त्री संगत का सुखमनी साहिब के पाठ की लड़ी निरंतर चलती रही। शहीदी पर्व पर शुक्रवार को गुरुद्वारा परिसर के बाहर राहगीरों के लिए छबील लगाई गई। गुरूद्वारे प्रबंध समिति अध्यक्ष मनदीप सिंह वालिया ने बताया पंजाब के भठिंडा से आये रागी जत्था भाई जसप्रीत सिंह जी एवं लखनऊ के रागी भाई दिलेर सिंह जी ने अपने शब्द कीर्तन से संगत को भावुक कर दिया। दिल्ली के ज्ञानी हरपाल सिंह जी ने शहीदी पर्व का इतिहास बताया कि श्री गुरु अर्जुन देव जी का संगत को एक बड़ा संदेश था कि परमेश्वर की रजा में राजी रहना...