सासाराम, नवम्बर 7 -- सासाराम। गुरूनानक पातिशाही जी के 556 वें प्रकाशोत्सव पर गुरूद्वारा गुरूनानक दरबार में शुक्रवार को गुरूग्रंथ साहिब जी का अखंड पाठ किया गया। वहीं शनिवार को सोदर रहिरास साहिब जी का पाठ होगा। रात्रि में विशेष दीवान लगाया जाएगा। नौ नवम्बर को अटूट लंगर का आयोजन किया जाएगा। मौके पर मंगल सिंह, गुलशन पठेला, रवि मलहोत्रा, संजय मलहोत्रा, दिलीप सिंह, अवतार सिंह, शेर सिंह, मनजीत कौर, पलक गांधी, राधे गांधी, पूनम सोइन, साधन साइन, सरदार गरदीप सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...