बोकारो, जून 14 -- चास प्रतिनिधि । गुरुद्वारा फीडर के उपभोक्ता विगत दस दिनों से बिजली संकट से खासा परेशान है। शनिवार को फीडर के उपभोक्ताओं ने विभाग के ईई को ज्ञापन सौंपते हुए व्यवस्था सुधारने की मांग किया। साथ ही लगातार कटौती त्वरित दुरूस्त नहीं होने पर आंदोलन पर उतरने की चेतावनी दिया। इस बाबत फीडर के उपभोक्ता राहुल कुमार ने कहा कि गुरूद्वारा फीडर में कनेक्शन अधिक है। उपभोक्ताओं ने बिजली कटौती को लेकर सबसे अधिक गुरूद्वारा फीडर में ही कटौती की शिकायत किया। इससे क्षेत्र में बिजली विभाग की कार्यशैली को लेकर आमजनों में आक्रोश है। क्षेत्र के लोग लचर बिजली व्यवस्था को लेकर आंदोलन की तैयारी में है। कर्जे में गुरूद्वारा फीडर के व्यवसायी गुरूद्वारा फीडर की लचर बिजली व्यवस्था को लेकर क्षेत्र के उघोग कारोबार बंदी के कगार पर पहुंच गया है। छोटे दुकान, ...