बोकारो, मई 17 -- चास प्रतिनिधि । चास गुरुद्वारा फीडर के उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जल्द राहत मिलेगी। इसको लेकर विभाग की ओर से कवायद शुरू कर दिया गया है। अन्य फीडरों से गुरूद्वारा फीडर में सबसे अधिक कनेक्शन है। जिस कारण फाल्ट होने पर 5 सौ से अधिक मोहल्ला में पावर कट की समस्या है। चास के आइटीआई मोड़ से सटे क्षेत्र, विस्थापित मोहल्ला, जोधाडीह मोड़, सोलागिडीह , रानीपोखर से सटे मोहल्ला शामिल है। अत्याधिक कनेक्शन से ट्रीप और लोड शेडिंग बनी रहती है। फाल्ट होने पर पूरे फीडर से कनेक्टेड सभी मोहल्लो में बिजली गुल रहती है। इससे करीब 60 हजार से अधिक की आबादी पूरी तरह से प्रभावित होता है। इससे फीडर के उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है। इस बाबत फीडर के उपभोक्ता दिनेश कुमार ने बताया कि रानीपोखर के समीप फाल्ट होने से गुरूद्वारा, जोधाडीह सहित सटे मोहल्लों मे...