काशीपुर, अक्टूबर 4 -- जसपुर। गुरुद्वारा जाने वाले रास्ते पर गंदा पानी छोड़ने से ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को ग्राम भोगपुर के ग्रामीण भाजपा मंडल महामंत्री हरप्रीत हैप्पी के नेतृत्व में एसडीएम से मिले। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव का एक व्यक्ति लोगों को परेशान कर रहा है। उसने गुरुद्वारा जाने वाले रास्ते पर घर का गंदा पानी छोड़ रखा है। साथ ही फावड़े से गड्ढे खोदकर पानी भर रहा है। जंगल की जमीन में अवैध रूप से मावे की भट्टी चला रहा है। एसडीएम ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। यहां प्रेम सिंह, सुरेंद्र सिंह, जसविंद्र सिंह जस्सा, सरवन सिंह, राजू सिंह, मंगत सिंह, मलकीत सिंह, जरनैल सिंह, रणजीत सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...