कन्नौज, दिसम्बर 10 -- कन्नौज। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बुधवार से कक्षा एक से आठ तक की कक्षाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित होंगी। परिषदीय विद्यालयों में एसआईआर के चलते काफी दिनों में पठन पाठ्न प्रभावित चल रहा है। कहीं शिक्षक तो कहीं शिक्षा मित्र बीएलओ ड्यूटी में लगे हैं। ऐसे में परीक्षाएं कराने में स्टाफ की कमी बड़ी मुसीबत बन गई है। विभाग का दावा है कि परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। विद्यालयों में प्रश्नपत्र, कापियां भेज दी गई हैं। बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षाएं कड़ी निगरानी के बीच आयोजित कराई जाएं। एसआईआर कार्य के चलते परिषदीय विद्यालयों के ज्यादातर शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी लगा दी गई है। जिसके चलते परिषदीय विद...